Sunday, 29 October 2023

SMP-10 batch of IIMA : Views of a participant / Vijay Kumar

 MY VIEWS IN THE VALEDICTORY EVENT

(Note: Though the participation of Mr. Vijay Kumar was noted by the faculties and other participants  for his cultural chic also we are here focusing on the educational aspect of the program.) 



I was fortunate to attend the valedictory session of the IIMA SMP Batch 10 on October 21st, 2023, and it was an incredibly inspiring event that marked the fulfillment of the dreams of hundreds of cohorts and opened up countless doors for their future endeavors.

The valedictory session was a celebration of the hard work, dedication, and achievements of the SMP Batch 10 cohort. It showcased the immense growth and transformation that each participant had experienced throughout the program, equipping them with the skills and knowledge to excel in their respective fields.

The event was filled with a palpable sense of excitement and optimism as attendees witnessed the culmination of months of intensive learning, collaboration, and personal development. The cohort's achievements were not only significant on an individual level but also reflected the collective success of the program and the institution.

Undoubtedly, the experience gained during the SMP program has prepared the Batch 10 participants to tackle the challenges of the business world with confidence and competence. The rigorous curriculum, renowned faculty, and practical case studies have equipped the cohort with a deep understanding of various business domains and the ability to think strategically and critically.

Moreover, the valedictory session showcased the strong bonds and lifelong connections forged within the cohort. The networking opportunities provided throughout the program have fostered a supportive community of like-minded professionals, creating a valuable network that will undoubtedly continue to benefit the participants beyond the confines of the program.

Importantly, the valedictory session served as a gateway to countless opportunities for the Batch 10 participants. With their enhanced skill set and the credibility associated with an IIMA certification, they are well-positioned to pursue new career opportunities, embark on entrepreneurial ventures, or even take on leadership roles within their organizations.

The doors opened by the SMP Batch 10 valedictory session are not limited to one industry or domain. The participants represent a diverse range of backgrounds and industries, ensuring that the impact of this event spreads across various sectors, making a positive difference in each.

In conclusion, the valedictory session of the IIMA SMP Batch 10 was a memorable and transformative event. It not only celebrated the accomplishments of the cohort but also marked the beginning of a new chapter in their professional lives. The skills acquired, the relationships built, and the opportunities presented through the program have undoubtedly fulfilled the dreams of many and opened countless doors for the Batch 10 participants.
....
Views as expressed by - Vijay Kumar
Email of the participant - vijaykumar.scorpio@gmail.com
Send your feedback to - hemantdas2001@gmail.com

Sunday, 1 October 2023

शेयर बाजार जिज्ञासा / क्रम सं.-1

शेयर बाजार में नए लोगों के लिए कुछ सवाल-जवाब

Disclaimer (अस्वीकरण): यह सामग्री सिर्फ शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है. इससे होनेवाली किसी हानि के लिए हम जिम्मेवार नहीं होंगे.)




प्रश्न1: शेयर बाजार में कौन सा स्टॉक खरीदें?

उत्तर: किस कंपनी का स्टॉक खरीदें, किसका बेचें, इसपर किसी की सलाह नहीं सुनिए।  बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों के शेयर यदि 'पीक' (सबसे ऊपरी बिंदु) से 10-20% गिरे हों तो थोड़ा खरीद लीजिए। हमेशा पर्याप्त पैसा सेविंग एकाउंटेंट में  सुरक्षित रखिए। ताकि आपका खरीदा हुआ शेयर यदि 10-15%और गिर जाए तो थोड़ा और खरीद सकें। फिर और भी यदि 15-20% गिर जाए तो उस समय भी खरीद सकें


प्रश्न 2: मैं इन दिनों कुछ यूट्यूब चैनलों से जानकारी ले रहा हूँ पर विश्वसनीय नहीं लग रहा है.

उत्तर: ज्यादा यूट्यूब चैनल भरमाने आले हैं पर जो लोग अनुभवी हैं और इस विषय पर पचासों विडियो बना चुके हैं उनका देखने से बहुत कुछ आइडिया मिलता है।


प्रश्न 3: एक कंपनी का शेयर लिया था लेकिन वो गिर रहा है. उसमें कुछ और ले  लेता हूँ?

उत्तर: जब कोई शेयर लगातार 30-40% गिरा हो और गिरता ही रहा हो और बीच में कोई उछाल न आया हो तो यह देखना होता है कहीं कंपनी में कोई गड़बड़ी तो नहीं। बाजार के विपरीत जाते हुए अच्छी कंपनी लंबे समय तक लगातार प्राय: नहीं गिरती है।


प्रश्न 4: क्या घाटा सहकर स्टॉक से निकलना उचित होगा?

उत्तर: कई बार ओर घाटा न हो, इसलिए घाटा लेकर भी निकलना पड़ता है। कोई बंधा हुआ नियम नहीं है। पर अनुभव से  ब समझ में आता जाता है।


प्रश्न 5: क्या घर चलाने के लिए शेयर की खरीद-बिक्री का काम शुरू करना उचित होगा?

उत्तर: शेयर बाजार में तभी आएं जब धैर्य हो, रिजर्व रखने लायक प्राप्त राशि हो और घर चलाने का कोई और साधन भी हो।  क्योंकि अनुभव प्राप्ति के दौर में आपको घाटा होगा ही। ध्यानपूर्वक लगे रहने से एक-डेढ़ साल बाद आप लगातार फायदे की स्थिति में आएंगे। तब प्राय: घाटा नहीं होगा।


प्रश्न 6: अभी मेरे पास खाली समय है इसलिए शेयर मार्केट की बारीकियाँ सिखने का प्रयास कर रहा हूँ. ठीक है?

उत्तर: थोड़ी पूंजी लगाकर प्रयास करें। अलग अलग तरह की कंपनियो  में बराबर बराबर राशि से शुरुआत कीजिए।

......

पाठकों की जिज्ञासा का समाधान श्री डी. हेमन्त कुमार (एमबीए, एनएमआईएमएस, मुम्बई) द्वारा

Investment advice हेतु सम्पर्क कीजिए- ‌ hemantdas2001@gmail.com

प्रश्नकर्ता- श्री संजय सिंह और अन्य.

आभार- डी. हेमन्त कुमार को अपनी रणनीति विकसित करने में श्री दिव्यांशु शर्मा, श्री शिवम और श्री पीके जी का पर्याप्त योगदान रहा है


शेयर बाजार जिज्ञासा : क्रम सं. 2 (स्टॉक ट्रेडिंग और आप्शन ट्रेडिंग से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब)/ Hemant Das, MBA

 (Disclaimer (अस्वीकरण): नीचे दी गई जानकारी सिर्फ शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है. इस आधार पर किए गए किसी कार्य हेतु यह ब्लॉग या इस सामग्री का ल...