Friday, 26 July 2024

शेयर बाजार जिज्ञासा : क्रम सं. 2 (स्टॉक ट्रेडिंग और आप्शन ट्रेडिंग से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब)/ Hemant Das, MBA

 (Disclaimer (अस्वीकरण): नीचे दी गई जानकारी सिर्फ शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है. इस आधार पर किए गए किसी कार्य हेतु यह ब्लॉग या इस सामग्री का लेखक जिम्मेवार नहीं होंगे. यहाँ जानकारी देनेवाले व्यक्ति कुछ वर्षों से ये कार्य कर रहे हैं पर उनकी जानकारी अधूरी या किसी-किसी मामले में असत्य भी हो सकती है. आप आधिकारिक स्थलों से जानकारी की सत्यता जांच लें. )




प्रश्न 1: आप्शन ट्रेडिंग में आना चाहता हूं. कैसा रहेगा?

उत्तर - मित्र, Option trading अत्यंत जोखिम भरा काम है. बिना पर्याप्त अनुभव और तकनीकी सहायता के इसे करने से अंततः नुकसान होने की संभावना बहुत अधिक है. शुरुआत में कुछ छोटा या बड़ा लाभ हो जाएगा पर अंततः आप नुकसान में ही रहेंगे  इसकी प्रबल संभावना है यदि आप अनुभवहीन हैं. बिना प्रशिक्षण या अनुभव के इससे बचने की सलाह दूंगा.

 फिर भी अगर जानना चाहें तो इसे लाभप्रद ढंग से करने के लिए मेरे विचार में ये बातें होनी आवश्यक हैं -

 (1) अंकगणित में अभिरूचि, 

(2) पर्याप्त प्रशिक्षण और अनुभव.  (शुरुआत में 6 महीने से 1 साल तक हानि हो सकती है  इसलिए छोटा ट्रेड लें) 

(3) भावनात्मक नियंत्रण (आपको जोश या गहरी निराशा से बचने की क्षमता होनी चाहिए) 

(4) पर्याप्त फंड (आपको मुख्यतः विक्रेता बनाना होगा क्रेता नहीं अर्थात पहले आप्शन मंहगे में बेचिए  फिर भाव गिरने पर खरीदिये.  विक्रेता होने के लिए लाखों में मार्जिन मनी रखना पड़ता है इसलिए प्रतिदिन हजार रूपये लाभ की आशा में आपको 5 से  6 लाख ट्रेड में और लगभग 2 लाख रिजर्व में रखना पडेगा. 

(5) हर पल बदल रहे ऑप्शन के ग्रीक्स (ऑप्शन ट्रेड से जुड़े अनेक सूचकांक) जैसे डेल्टा, वेगा पर नजर रखने के लिए आपको एक सोफ्टवेयर जैसे opstra की मदद लेनी पड़ेगी जो प्रतिमाह एक हजार रूपये के लगभग चार्ज करेगा.


प्रश्न 2: क्या आप्शन ऑप्शन ट्रेडिंग और शेयर ट्रेडिंग एक ही चीज है?

Option Trading और शेयर ट्रेडिंग दो अलग चीजें हैं हालांकि दोनों स्टॉक बाजार से जुडी हैं. आप किस की बात कर रहे हैं? आपने इन्वेस्टमेंट की बात की तो इसका अर्थ हुआ आपने स्टॉक खरीद रखे हैं आप्शन नहीं.

प्रश्न 3: क्या करें कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लाभ हो?

स्टॉक बाजार (चाहे आप्शन हो या शेयर्स) में कारोबार का सबसे बड़ा फंडा यह है कि इसे कारोबार की तरह लें जुआ की तरह नहीं. आप एकाएक बड़ा लाभ के लोभ में पड़ेंगे तो फिर नुकसान में रहेंगे. मन में बैठा लीजिए कि लम्बे समय तक रहने पर पर्याप्त लाभ हो, अत्यधिक अचानक वाला लाभ नहीं.


प्रश्न 4: कैसी कंपनियों में पैसा लगाना ठीक रहेगा?

कम्पूटर पर एक एक्सेल सीट खोल लीजिए उसमें स्टॉक्स की खरीद बिक्री (जो आप करते हैं) का अंकन प्रतिदिन करते रहिए . हमेशा बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों में (रु. 50000 करोड़ से अधिक मार्केट कैपिटल वाले ) पैसा  लगाना जोखिम से बचने का बड़ा उपाय है. छोटे मार्किट  कैप वाले स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव बेहद ज्यादा देखने को मिलता है इसलिए उसके कुछ वर्षों के ग्राफ को देखकर अनुमान लगाइए और जब भाव गिरा हो तो पैसा लगाइए.

प्रश्न 5: इस बार के बजट के आधार पर कैसी कम्पनियां ठीक रहेंगीं?

उसमें मत पड़िए. पोर्टफोलियो हमेशा बैलेंस्ड रखिए अर्थात सभी सेक्टर्स में बराबर लगाइए. कभी एक बढेगा तो कभी दूसरा. इस तरह से आप हमेशा प्रॉफिट में रहेंगे. अगर ब्लू चिप कंपनी (मेरा मतलब है बड़ी कंपनी) तो डूबेगी नहीं बढ़ेगी ही इसकी संभावना अत्यधिक है. लाभ कम हो लेकिन पक्का हो ऐसा सोच कर रखिएगा तो प्रोग्रेस होगा. कितना भी कम लाभ हो तो बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट के इंटरेस्ट की तुलना में दुगुना तो होना ही चाहिए.

प्रश्न 6: ये ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है?

ऑप्शन ट्रेडिंग, शेयर ट्रेडिंग से अलग चीज है जो किसी स्टॉक के वर्तमान मूल्य से किसी खास स्तर के ऊपर या नीचे जाने के जोखिम की खरीद बिक्री को कहते हैं. इसका बाजार शेयर बाजार से भी बहुत बड़ा है. इस पर जानकारी के लिए लिए आप यूत्र्यूब पर वीडियोज देखकर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

आप्शन हमेशा लॉट में अर्थात एक बड़ी मात्रा में होता है. आपको एक साथ लाखों रुपये मूल्य के स्टॉक के मूल्य के बढ़ने या घटने के जोखिम को खरीदना या बेचना पड़ता है.

प्रश्न 7: मेरे पोर्टफोलियो में कुछ कम्पनियां लगातार घाटा दिखा रहीं हैं. कभी कभी ऊपर आती हैं पर फिर भी घाटे में ही रहती हैं?

मेरा अनुभव कहता है कि जो कंपनी लम्बे अरसे से लगातार loss में जा रही है उसमें से निकालकर यदि वर्षों से प्रॉफिट देनेवाली कंपनी में लगाएं तो पहले वाले का प्रॉफिट भी कवर हो जाता है और आप आगे प्रोग्रेस भी कर पाते हैं.

वैसे एक और चेतावनी दे दूं आपको. पिछले करीब एक वर्ष से स्टॉक बाजार विचित्र रूप से बढ़ा हुआ है जो नार्मल नहीं लगता है. अभी ज्यादा पैसा डालने का उचित समय मेरे ख्याल से नहीं है. जब बाजार गिर जाए तब अधिक पैसा  लगाना अच्छा रहता है. अभी संभल कर कुछ पैसा लगा सकते हैं पर्याप्त रिजर्व उचित समय के लिए रखते हुए.

प्रश्न 8: मेरे पोर्टफोलियो में कुछ कम्पनियां जो लगातार घाटा दिखा रहीं हैं. उनमें बना रहूँ या निकल जाऊं?

देखिए जो पैसा लंबा समय से प्रॉफिट नहीं दे रहा है. उस कम्पनी का ग्राफ पर्याप्त तेजी से ऊपर नहीं आ रहा है तो loss बुक कर लीजिए. एक बार तो loss होगा पर वही पैसा जब प्रॉफिट मेकिंग कंपनी में लगा देंगे तो लाभप्रद हो जाएगा न.

.....

साक्षात्कारकर्ता - अविनाश, पत्रकार और लेखक (पुस्तक- "पगडंडी टू हाईवे")

साक्षात्कारदाता - हेमन्त दास,  MBA (Services Mgmt./ Finance), NMIMS, Mumbai

No comments:

Post a Comment

शेयर बाजार जिज्ञासा : क्रम सं. 2 (स्टॉक ट्रेडिंग और आप्शन ट्रेडिंग से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब)/ Hemant Das, MBA

 (Disclaimer (अस्वीकरण): नीचे दी गई जानकारी सिर्फ शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है. इस आधार पर किए गए किसी कार्य हेतु यह ब्लॉग या इस सामग्री का ल...